अपराध की दुनिया में एक समय में धाक जमाने वाले हिस्ट्रीशीटर पाताराम को अपराधियों ने ही कर दिया ढेर
माना जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से उसने खनन के धंधे में अपना दबदबा काफी हद तक बढ़ा लिया था और इसी रंजिश ने उसकी जान ले ली
इन दिनों कांधरपुर से केवल पाताराम की ट्रैक्टर ट्रॉलियां चल रही थीं
दूसरे गुट की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पाताराम ने बंद करा दिया था
माना जा रहा है कि इसी रंजिश ने उसकी जान ले ली
पुलिस इस रंजिश को भी आधार मानकर वारदात की जांच करने में जुटी है
सद्भावना कॉलोनी में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पाताराम को मौत के घाट उतार दि
Comments
Post a Comment