वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी और चेयरमैन पद से हटाने की मांग



वसीम रिज़वी के मदरसे और बाबरी मस्जिद पर विवादित
बयानों से भड़के सर्व समाज संगठन के लोग, डीएम को दिया ज्ञापन


शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने मदरसे पर
टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनमें आतंकवादी पाले जा रहे हैं

बाबरी मस्जिद पर भी दिया है विवादित ब्यान -वसीम रिज़वी
ने कहा कि बाबरी मस्जिद, मस्जिद के नाम पर कलंक है

 संगठन ने वसीम रिज़वी के इन्ही विवादास्पद  बयानों को
देखते हुए उनको चेयरमैन पद से हटाने और गिरफ्तारी की मांग की




Comments