पूरे भारत में चल रहा है मोदी जी का स्वच्छता अभियान
मगर यहां अभी तक नहीं गया किसी का ध्यान
बरेली के श्यामतगंज स्थित फालतूंगंज इलाके में
करीब एक साल से भरा है पानी
इलाके की लगभग सभी नालियां हो गयी है चोक
फालतूंगंज निवासी कई दिनों से कर रहे है शिकायतें
स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात को अक्सर
ही पानी में गिर जाते है लोग
इलाके की हालत हो चुके है बद से बदत्तर
अभी तक झाँकने भी नहीं पहुंचा कोई अफसर
निवासियों ने प्रशासन को दिया दो दिन का समय
नहीं हुआ समाधान तो कर देंगे पूरा इलाका जाम
Comments
Post a Comment