बरेली और मुरादाबाद चुनावी रैली में प्रधानमंत्री के आने की पुष्टि


2019 आ चुका है
चुनावी मैदान उत्तर प्रदेश है
राजनीती के गलियारे
धीरे धीरे राजनितिक बयानों से भर रहे हैं
हाल ही में नए साल के पहले दिन लखनऊ सपा मुख्यालय में
मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को और तैयारी करने की नसीहत दी
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है के पूरे देश में सिर्फ झूठ का विस्तार हो रहा है
वहीँ दूसरी और बरेली और मुरादाबाद में चुनावी रैली को सम्बोधित करने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आने की पुष्टि भी हुई है
रैली जनवरी महीने में ही तीसरे हफ्ते में हो सकती है
अब ऐसे में प्रधानमंत्री बरेली और मुरादाबाद को कोई सौगात भी दे सकते हैं
सूत्रों की मानें तो प्रशासन को ऐसे प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है जिनकी घोषणा प्रधान मंत्री के स्तर से की जा सकें
प्रशासन ने भी तेज़ी दिखाते हुए अविरल नदी को सिचाई के लिए पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव बनाया है
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के गोद लिए गांव रहपुरा जागीर में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क की घोषणा प्रधानमंत्री से कराइ जा सकती है
चुनावो में इन घोषणाओं का सीधा फायदा पार्टी को मिलेगा
इसलिए हो सकता है के प्रधान मंत्री चुनावी रैली में बरेली और मुरादाबाद को कोई बड़ी सौगात दे जाएँ



Comments