प्रधानमंत्री जी ने मान लिया है की वह चोर हैं- उदयवीर सिंह यादव



शुक्रवार को बरेली के सपा कार्यालय पहुँचे
 सपा एमएलसी उदयवीर सिंह

उन्होंने कहा सीबीआई मामले में निर्णय को देखने के बाद
 लगता है प्रधानमंत्री जी ने मान लिया की वह चोर हैं

गठबंधन के बाद भाजपा को करना पड़ेगा पूरे
प्रदेश में एक-एक सीट के लिए भी संघर्ष

अब प्रदेश के सामने एक फेल मुख्यमंत्री है तो आप
यह भी बता सकते हैं कि सफल मुख्यमंत्री कौन था- उदयवीर सिंह  

Comments