बैंको का आम जनता को सन्देश के बैंक विलय एक धोका
सरकार विलय की आड़ में बैंको को कमज़ोर कर रही है
पड़े पूँजीपतिओं के क़र्ज़ की वसूली हो
अपनी पेंशन के लिए कर्मचारी आवाज़ उठ रहे है
भारतीय स्टेट बैंक के आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरशन (AIBOC) अधिकारियों द्वारा हड़ताल से सभी बैंक कार्य ठप्प।
हड़ताल में कर्मचारी संघ के तहत
बैंक विलय का विरोध
अधिकारियों से बदसलूकी का विरोध
कोर बैंकिंग के अलावा दिए गए कार्य जैसे के बीमा तथा अन्य उत्पाद बेचने पर विरोध
पेंशनर के मेडिकल बीमा प्रीमियम में वृद्धि का विरोध
वेतन समझौता जो की 1/11/2017 से लंबित है शीघ्र करने और पूर्व की भांति की मांग
स्केल 1 से लेकर स्केल 7 के अधिकारियों को सम्मलित करने
बैंकिंग कार्य व पारिवारिक पेन्शन में संशोधन की मांग
Comments
Post a Comment