बॉस का फोने ना उठाने पर अब नहीं पड़ेगी डांट



घर आने के बाद नहीं होगी ऑफिस का फोन और मेल का जवाब देने की मजबूरी के संबंध में लोकसभा में पेश हुआ बिल

ऑफिस आर्स के बाद कर्मचारी को कॉल्स को डिसकनेक्ट कर सके
 इस बिल में कर्मचारियों को यह अधिकार देने की बात की गई है

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश किया है,
जिसके तहत प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी ऑफिस से आने के बाद ऑफिशियल कॉल्स और मेल का जवाब देने की मजबूरी से छुटकारा पा सकेंगे

 इस बिल में कर्मचारियों को यह अधिकार देने की बात की गई है
 इस बिल को राइट टू डिसकनेक्ट (Right To Disconnect) नाम दिया गया है

सुप्रिया सुले ने कहा कि इस बिल के जरिए कंपनी कर्मचारियों पर ज्यादा काम नहीं लाद सकेगी
 उन्होंने बताया कि इस बिल के आने के बाद कर्मचारियों में तनाव कम रहेगा और पर्सनल लाइफ स्टेबल रहेगी

 आपको बता दें कि यह बिल अभी सिर्फ लोकसभा में पेश किया गया है
लोकसभा और राज्‍यसभा से मंजूरी मिलने के बाद ही यह काननू बन पाएगा

Comments