रंगकर्मी और समाज सेवी जे.सी पालीवाल ने की 14वें इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल और 29वी अखिल भारतीय नाटक नृत्य संगीत प्रतियोगता के आयोजन की घोषणा की
यह फेस्टिवल 25 से 31 जनवरी तक चलेगा
श्री लंका और बांगलादेश के विदेशी कलाकार मुख्या आकर्षण हैं
30 भारतीय नाटक नृत्य संगीत दाल आ रहे है
जिसमे बंगलुरु, कोलकाता, मुम्बई, पूना, दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं
लगभग 600 कलाकार बरेली में 30 जनवरी को सड़कों पर पैदल यात्रा करेंगे
संजय कम्युनिटी हाल से नगर निगम वाया आलमगीरी गंज होते हुए बरेली का भ्रमण करेंगे
नगर निगम के सहयोग की तारीफ करते हुए मेयर उमेश गौतम और नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव का धन्यवाद दिया
बरेली में आएंगे विदेशी थिएटर आर्टिस्ट
Comments
Post a Comment