क्या आपके चुने हुए मेम्बर साहब कार्यकारिणी बैठक में पहुंचे ?



बीते दिनों सपा पार्षदों ने नगर निगम में धरना दिया था
उनका एक मुद्दा कार्यकारिणी की बैठक ना होने का भी था
7 महीने बाद सोमवार को महापौर कार्यालय में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई
यह बैठक 11:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
नॉवल्टी चौराहे के पास निगम की जर्जर दुकानों का स्वरूप बदलने के लिए जांच कमेटी बनाई गई। यह जांच कमेटी वहां बनी करीब डेढ़ दर्जन दुकानों की जांच करेगी और उसके बाद तय होगा कि कौन सी दुकान को क्या रूप दिया जाना है
दुकान नंबर 7 और 8 चलाने वाले हरिश्चंद्र अग्रवाल ने छत की ऊंचाई बढ़ाने व मरम्मत कराने 20  फ़ीसदी किराया बढ़ाने की मांग रखी थी चर्चा में  ₹500 वर्ग फीट के हिसाब से निगम को देने और किराया 100 फीसद बढ़ाकर स्वेक्छा से देने की बात हुई

80 वार्ड में टैक्स वसूलने के लिए  रिटायर्ड टैक्स कलेक्टरों को आउटसोर्सिंग पर रख लिया जाएगा चर्चा के बाद तय किया गया कि जो भी सेवा निर्मित कर्मचारी भी आना चाहेगा उसे आउटसोर्सिंग पर काम दिया जाएगा

कानूनी विवादों को आपसी समझौते से निपटाने की बात हुई
कार्यकारिणी के समक्ष किराएदारी को लेकर दो कानूनी विवाद सामने आए इस पर महापौर ने गैर वित्तीय मामलों को आपसी समझौते से सुलझा लेने की स्वीकृति दी


कार्यकारिणी सदस्यों के साथ होगी मंडी में वसूली
सब्जी मंडी व फल मंडी में होने वाली शुल्क की वसूली की रकम नगर निगम में कम जमा कराए जाने की जांच को लेकर महापौर ने शुल्क वसूली के दौरान नगर निगम कार्यकारिणी समिति का एक सदस्य साथ रखने के निर्देश दिए
इस तरह 12 दिन लगातार एक पार्षद टीम के साथ जाएंगे जिसके आधार पर औसत निकालकर सही शुल्क तय किया जाएगा
उससे कम शुल्क जमा होने पर कार्यवाही होगी

 दसवां स्थल और श्मशान तत्काल बनेंगे
 मीटिंग में कई पार्षदों ने दसवीं स्थल शमशान की बाउंड्री वाल और सड़क नाली आदि के निर्माण संबंधी  प्रस्ताव रखें इन सभी को स्वीकृत कर  महापौर उमेश गौतम ने कहा कि दसवां स्थल और श्मशान के कार्य प्राथमिकता से होंगे बाकी सड़क और नाली के कार्य सभी विकास कार्यों के साथ में हो जाएंगे

नीलामी के 5 महीने बाद हुआ बिके हुए वाहनों का प्रस्ताव पास
प्रकाश विभाग के स्टोर में रखी दो स्काइलिफ्ट वाहन और स्वास्थ्य विभाग के 5 बेकार वाहनों की नीलामी का प्रस्ताव पास हो गया
इस सामान की नीलामी कार्यकारिणी की स्वीकृति की प्रत्याशा 5 महीने पहले कराई जा चुकी है
कुछ पार्षदों ने इसे नगर निगम अधिनियम के विपरीत बताया


अभी नहीं मिलेंगे गरीबों को बांटने वाले कंबल पार्षदों को अलाव के अलावा 10 क्विंटल लकड़ी मिलेगी
ऑडिट में आपत्ति उठने के चलते पार्षदों से कंबल वितरण करने पर मना कर दिया गया तय हुआ कि सभी पार्षदों को अलाव दिया जाएगा अलाव के अलावा 10 10 क्विंटल लकड़ी मिलेगी इससे वे जरूरत के मुताबिक अलाव लगवा सकेंगे


Comments