बेजुबानों का निशुल्क इलाज़ करता है ये अस्पताल



मेनका गाँधी द्वारा बनवाया गया  चौबारी पशु अस्पताल
कर रहा बिना सरकारी मदद के बेजुबानों का निशुल्क इलाज़

पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के धीरज पाठक सहित अन्य लोग करते है
बेसहारा और घायल पशुओं की देखभाल

घायल कछुओं, कुत्तों ,भेड़, बन्दर और गायों के इलाज़ रहने और खाने का सुव्यवस्थित इंतज़ाम है इस अस्पताल में

कान्हा पशु आश्रय गृह की तरह सरकार यहां भी निवेश कर पशुओं की बेहतरीन चिकित्सा प्रणाली तैयार कर सकती है  होता है


Comments