सेतु निगम और बिजली विभाग की खींचतान के बीच पोल शिफ्टिंग का मामला लंबा खिंचता दिखाई दे रहा है ।
बिजली विभाग ने 2.58 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बना दिया। अफसरों ने सवाल खड़ा किया कि पोल और दो ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने में भला इतना खर्च कैसे आ सकता है। इससे पहले भी दो बाद एस्टीमेट दिया गया ,पहले 1.80 करोड़ का फिर महज 60 लाख रुपये का बजट दिया था
वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के अफसर पहले ही एस्टीमेट बढ़ने का कारण बता चुके हैं। उनका कहना है कि गैलरी नहीं होने से ड्रिल मैथेड से काम होगा, जिससे यहां पर खर्चा अब अधिक होगा।
बिजली विभाग के अनुसार यहां पर 30 पोल, पांच ट्रांसफार्मर और आधा किलोमीटर 11 केवी एचटी लाइन शिफ्ट करनी है। हालांकि सेतु निगम पांच पोल और दो ट्रांसफर की बात कह रहा। कहाँ 30 पोल और कहाँ 5
फिलहाल नहीं रुकेगा काम हालांकि इस बीच बिजली विभाग के अफसर पोल शिफ्टिंग की तैयारी में जुटे हैं। दरअसल, सर्विस रोड बनाने में दो पोल आड़े आ रहे हैं। इन दोनों पोल को शिफ्ट करने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही 20 या 21 दिसंबर से इन पोल का शिफ्ट करने का काम शुरू हो सकता है।
बिजली विभाग के दो पोल सड़क के बीच में आ रहे हैं। यह पोल हट जाए, तो एक बार में यहां भी ब्लैक कोट करा दिया जाए। ऐसे ही दायीं तरफ आधा पड़े ब्लैक कोट में मठिया आड़े आ रही है। यह पीडब्ल्यूडी को हटवानी है। यह हट जाए, तो दायीं तरफ की रोड भी पूरी बन जाएगी।
पोल शिफ्टिंग के कारण अधर में लटका लाल फाटक
Comments
Post a Comment