बरेली बाकरगंज में पपीते वाली गली में हुआ नगर निगम का विरोध



बरेली बाकरगंज में पपीते वाली गली में हुआ नगर निगम का विरोध
खड्ड विरोधी संघर्ष समिति की महिलाओ का आरोप के नाली की सफाई नहीं होती
सड़क पर भर गया है गन्दा पानी
मक्खी मच्चर और कीड़े मकोड़ो की तादात बढ़ गयी है
हर घर में है कोई न कोई बीमार
गलियों में प्रति दिन सफाई नहीं होती लेकिन सफाई कर्मचारी हर घर से 20 से 50 रुपये ले लेते हैं
मांगे पूरी न होने पर 15 दिसंबर को धरने पर बैठेंगे लोग


Comments