बरेली मंडल के सरकारी असपताल में दवा तक नहीं है



क्या आप गरीब हैं और सरकारी अस्पताल में इलाज करवाते हैं ?
तो अब जनवरी तक आप बीमार नहीं हो सकते !!! क्योंकी ,
बरेली मंडल के सरकारी असपताल में खांसी का सिरप दिल के दौरे का असर कम करने वाली दवाओं समेत कैल्शियम और आयरन की गोलियां, एसिडिटी, उल्टी, बच्चों के पेट के कीड़े की दवा तक नहीं है

शासन स्तर से दवा की कॉरपोरेशन के जरिए खरीद-फरोख्त की नीति का असर जिला अस्पताल के स्टोर पर नजर आने लगा है मंडल मुख्यालय का अस्पताल होने की वजह से बरेली के अलावा बदायूं शाहजहांपुर पीलीभीत के बीमारी जाते हैं लेकिन दवाइयां कम होने की वजह से डॉक्टर रोगियों का इलाज करने में असमर्थ हैं


अब ऐसे में ये तय करना बड़ा मुश्किल है के जिन लोगों को 5  लाख तक का इलाज का लोन मिल भी गया हो तो बिना दवाई के सिर्फ लोन से वो अपना इलाज करवा पाएंगे या नहीं


Comments