क्या इन ख़बरों पर है प्रशासन की नज़रें ?
जिला अस्पताल में मरीज़ों की बढ़ती शिकायतें
बरेली मंडल के सरकारी असपताल में खांसी का सिरप
दिल के दौरे का असर कम करने वाली दवा नहीं है
कैल्शियम और आयरन की गोलियां, एसिडिटी, उल्टी,
बच्चों के पेट के कीड़े की दवा नहीं है
शासन स्तर से दवा की कॉरपोरेशन के जरिए खरीद-फरोख्त
की नीति का असर जिला अस्पताल के स्टोर पर नजर आने लगा है
इलाज तो इलाज सही व्यवहार को तरस रहे मरीज़
डॉक्टरों पर है बुरी तरह व्यव्हार करने के आरोप
Comments
Post a Comment