पचौमी जैसे बरेली के सभी गांव किसान परेशान | झूंठे रहे सरकार के वादे |



जनपद बरेली के किसानो ने सुनाया साढे चार लाख किसानो का दर्द
क्रय केन्द्रो पर किसी कास्त कार का माल नहीं बिक पाया

क्रय केंद्र वाले क्वालिटी के नाम पर गुमराह करते है
 जी टी रोड पचौमी  खराब के किसानो की ट्रालियां गिर जाती हैं

 किसानो का आरोप के उन्हें मिल का रास्ता दिखा दिया जाता है
फरीदपुर ही नहीं अन्य जगह भी यही हाल

पूरे फरीदपुर में किसान का अनाज खरीदने के लिए
एक भी सरकारी धान क्रय केंद्र  नहीं चला

एक तरफ सरकार किसानो के उद्धार की बातें कर रही है
तो दूसरी ओर बातें केवल बातें ही नज़र हैं

किसान ने बताया नवाबगंज मंडी के मार्केटिंग इंस्पेक्टर कहता है
नीचे से ऊपर तक सब पैसे लेते हैं

राइस मिल वाले क्रय केंद्र वालो से मिलकर कर रहे धांदलेबाजी
किसानो का सस्ते  में माल बिकने के बाद सरकार ने रेट बढ़ाये

किसानो का अनाज दलाल खा रहें हैं
सरकारी अफसरों को नहीं पड़ रहा कोई फ़र्क़


Comments