छीना गया सीएम का पुतला, संजलि हत्याकांड विरोध प्रदर्शन


आज उ0 प्र0 महिला कांग्रेस कमेटी बरेली की अध्यक्षा अनुपमा रावत समेत अन्य लोगों ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में किया प्रदर्शन

18 दिसंबर को मलपुरा के लालऊ आगरा में दसवीं की छात्रा संजलि को जिंदा जला दिया गया था संजलि हत्याकांड का खुलासा न होने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है

आगरा में दलित युवती दहन मामले में महिला कांग्रेस ने विरोध में की थी मुख्यमंत्री के पुतला दहन की तैयारी

अनुपमा रावत के अनुसार महिला कांस्टेबल द्वारा एक पुतला चुराया
और दूसरा भी प्रदर्शन के दौरान झड़प में तोड़ दिया गया



Comments