आम लोग और पत्रकारों को वीडियो बनाने पर उखड गए पप्पू भरतौल
100 फुटे पर अनधिकृत निर्माण ध्वस्त करने पहुंची थी बी.डी.ए की टीम
वहीँ पहुंचे हुए थे सुर्ख़ियों में रहने वाले बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल
मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने से चलती रही है
किन्तु मीडिया ने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी का साथ दिया है
जब कोई आम इंसान जनता द्वारा किसी पद पर बैठाया जाता है तब उसका मीडिया के प्रति सवालो का जवाब देना एक कर्त्तव्य बन जाता है |
ऐसे में मीडिया को अपना काम करने से रोकना निंदनीय है
भारत एक आज़ाद देश है और जनता जिन प्रतिनिधियों को वोट देकर निर्णय लेने की ताकत देती है उनको इस आज़ादी को बनाये रकने में सहायता करनी चाहिए ना की उल्टा उस पर अंकुश लगाना चाहिए |
Comments
Post a Comment