सरकार के खिलाफ कड़कती ठण्ड में दिया धरना




बरेली में इकट्ठे हुए बैंको के वरिष्ठ रिटायर कर्मचारी
सरकार के खिलाफ कड़कती ठण्ड में दिया धरना

कहा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान से जीने का हक़ है
अपने कार्यकाल में कर्मचारियों ने बहुत काम किया है


अपनी पेंशन के लिए कर्मचारी आवाज़ उठ रहे है
7 साल के संतोष गंवार के कार्य काल में नहीं मिला न्याय


Comments