बैंको की हड़ताल, सभी कार्य ठप्प, कर्मचारीयों में आक्रोश




भारतीय स्टेट बैंक के आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरशन (AIBOC) अधिकारियों द्वारा हड़ताल से सभी बैंक कार्य ठप्प।

हड़ताल में कर्मचारी संघ के तहत
बैंक विलय का विरोध
अधिकारियों से बदसलूकी का विरोध
कोर बैंकिंग के अलावा दिए गए कार्य जैसे के बीमा तथा अन्य उत्पाद बेचने पर विरोध
पेंशनर के मेडिकल बीमा प्रीमियम में वृद्धि का विरोध

वेतन समझौता जो की 1/11/2017 से लंबित है शीघ्र करने और पूर्व की भांति की मांग
स्केल1से लेकर स्केल7 के अधिकारियों को सम्मलित करने
बैंकिंग कार्य व पारिवारिक पेन्शन में संशोधन की मांग

हड़ताल सभा का संचालन बरेली मंडल बैंक कर्मचारी के अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल,मुख्य एरिया सचिव श्री एन, एन टण्डन व श्री वी.एन आज़ाद ने किया।

बैंक कर्मचारी यूनियन के DGS  सुनील मित्तल व इंद्रजीत रस्तोगी व अन्य साथियो ने भी समर्थन किया ।

Comments