बीडीए अवैध कॉलोनियाँ पप्पू भरतौल पूरा प्रकरण। अफसर बिना अवैध कॉलोनी गिराए लौटे।



सौ फुटा रोड किनारे राजीव एन्क्लेव और राधा एन्क्लेव नाम से दो कॉलोनी कटी हैं
सूत्रों  के मुताबिक एक कॉलोनी शहर के रसूखदार ने जमीन अपने नाम कराये बिना ही काटी है कुछ इसी तरह दूसरी कॉलोनी भी है

सौ फुटा पर अवैध कॉलोनी तोड़ने के लिए अभियान के शुरू होते ही बिथरी चैनपुर के विधायक पप्पू भरतौल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए

विधायक का कहना था की  रातों रात कॉलोनीखड़ी  नहीं हो गयीं हैं
तोड़फोड़ के बजाय कालोनाइज़र से जुर्माना लेकर कम्पाउंडिंग कर दो

अफसरों ने इस बात पर इंकार किया जिसके बाद वहां गहमागहमी का माहौल बन गया
विधायक  से नोकझोंक  के दौरान उनके समर्थक भी उग्र होने लगे

 बीडीए सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शुक्ला की  विधायक से काफी देर नोकझोक चली

इस दौरान पप्पू भरतौल और उनके समर्थकों ने वहां पहुंचे पत्रकारों से भी अभद्रता की

अंततः बीडीए और उनकी टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा


Comments