समाजवादी पार्टी एवं निर्दलीय पार्षदों ने किया नगर निगम में धरना



बरेली 1 दिसंबर
समाजवादी पार्टी एवं निर्दलीय पार्षदों ने किया नगर निगम में धरना
पार्षद अपनी शिकायत लेकर पहुंचे और अपनी बात रखी

एक वर्ष पूरा हो गया लेकिन पार्षदों के विकास कार्यों को स्वीकृति नहीं मिली
नगर निगम द्वारा लगाई लाइटों की शिकायत की

नगर निगम पर अंधे और बहरे होने का आरोप लगाया
बोर्ड की बैठक न होने की शिकायत की

 प्रस्ताव बोर्ड और कार्यकारिणी के बोर्ड से पास हों
समय पर हो मीटिंग


Comments