नवनिर्मित पशु आश्रय गृह में हाल ही में वहां छोड़े गए जानवरों के लिए कष्टकारी बन गया है
एक साँड़ कल से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है
वजह है वहां काम करने के लिए कम कर्मचारी और इलाज का अभाव
घायल पशुओं के इलाज़ के लिए कोई चिकित्सक नहीं है
रोज़ाना ही यहां साँड़ एक दूसरे को घायल कर रहे है
और इलाज़ ना मिलने के कारण दो पशुओं की मौत भी हो चुकी है
2.845 हेक्टेयर जमीन पर बना 3.96 करोड़ रुपये की लागत का यह
कान्हा पशु आश्रय गृह पशुओं को पूरी सुविधा उपलभ्ध कराने में सक्षम नज़र नहीं आ रहा |
Comments
Post a Comment