पुराने शहर बरेली | नाला टेढ़ा खोदने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया




बरेली पुराने शहर के तमाम मुहल्लों को जलभराव से बचाने के लिए
जगतपुर में नाला और सड़क का निर्माण हो रहा है

शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग टीम का विरोध करने लगे
नाला टेढ़ा खोदने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया

पार्षद मुहम्मद यामीन ने नगर आयुक्त को मामले की जानकारी दी
दोबारा नपाई के निर्देश दिए टीम ने सीधा नाला बनाने को नपाई की 

कुछ लोगों के मकानों-दुकानों का कुछ हिस्सा अतिक्रमण की जद में आया 
इसके बाद शाम को टीम ने वहां नाले की खोदाई शुरू करवा दी

Comments