बरेली शहर । कान्हा पशु आश्रय गृह
बीते शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मेयर उमेश गौतम समेत तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो ने सीबीगंज के गांव खड़ौआ
में बने कान्हा पशु आश्रय गृह का उद्घाटन किया
कान्हा पशु आश्रय गृह में सिर्फ गाय ही नहीं बल्कि सभी आवारा पशु रखे जाएंगे
2.845 हेक्टेयर जमीन पर बना है कान्हा पशु आश्रय गृह
3.96 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट को बनाया गया है
Comments
Post a Comment