मेयर कार्यालय बना अखाड़ा। नगर निगम बरेली।


सोमवार को मेयर कार्यालय में कुछ देर तक अखाड़े सा माहौल नज़र आया

पूरा शहर जहाँ कूड़े की समस्या से परेशान है वही सफाई के लिए जिम्मेदार लोग आपस में ही लड़ रहे हैं
सोमवार की दोपहर सफाई कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देने नगर निगम पहुंचे थे 

ज्ञापन देने के बाद सभी मेयर से संस्तुति करने उनके कार्यालय पहुंचे 
वहां विवाद की वजह बना सफाई कर्मचारियों का ट्रांसफर करना

  ट्रांसफर की बात चली तो सफाई कर्मचारी राजेश और मुन्नू ने वहाँ मौजूदा पार्षदों पर आठ हज़ार रूपए लेकर मनमाफिक तैनाती का आरोप लगा दिया  इस बात पर जब संजयनगर पार्षद अवनेश ने उन्हें टोका तो बात और बढ़ गयी 

पार्षदों ने सफाईकर्मियों को नाकारा कह दिया तो वे और उग्र हो गए
प्रत्यक्षदर्शिओं के अनुसार ये बात इतनी बढ़ गयी कि मेयर कार्यालय में ही मुन्नू और अवनेश के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी 

इसके बाद मेयर ने सभी सफाई कर्मियों को कार्यालय से बाहर करवा दिया 
बाहर आकर सफाई कर्मियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया 


कार्यवाही निष्पक्ष रूप से हो इसलिए मेयर ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए घटनाक्रम को देखा 
जिससे यह स्पष्ट हो गया की सफाईकर्मियों की ओर से ही हंगामे की शुरुआत हुई और कार्यालय में अभद्र भाषा का प्रयोग किया 

 जिस पर कार्यवाही करते हुए मेयर ने राजेश और मुन्नू के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की है








Comments