अति पिछड़े इलाके हजियापुर की यह जगह
दो साल पहले दी गयी थी यूनानी मेडिकल कॉलेज बनाने को
लेकिन अभी तक इस प्रक्रिया में कोई बजट तक आवंटित नहीं हुआ
बल्कि अब नगर निगम ने यहाँ स्मार्ट सिटी जोन ऑफिस बनाने का निर्णय लिया है
हाजियापुर में लगातार फ़ैल रही हैं बीमारियां
वजह है यहां रोजाना पड़ने वाला कूड़ा और जलभराव
स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता हो या शौचालय ब्यूटी कांटेस्ट
सभी में नीचे से अव्वल नं0 पर बरेली का हजियापुर
क्या इन हालातों के चलते बरेली शहर कभी स्मार्ट सिटी कहला पायेगा ?
Comments
Post a Comment