वीर शक्ति युवा सेवा समिति के मण्डल क्यारा के महामंत्री अनिल राजपूत और उनके पिता , दोनों सगे भाई ( पूरे परिवार ) पर फर्जी रूप से मुकदमा दर्ज कराया गया है बात सिर्फ इतनी थी की अनिल राजपूत ने अथक प्रयास के बाबजूद गांव मे विधुतीकरण कराया , आजादी से अब तक ग्राम शिवनगर मे बिजली नही थी जिस क्षेत्रीय विधायक के पहुंचने पर अनिल ने यह पूछ लिया की अब सब आ रहे गांव पहले किसी के पास समय तक नही था ये हमारे गांव के प्रयासों की वजह से बिजली आयी है । फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए सभी अधिकारियों से मिले वीर शक्ति के क्यारा मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल जी अपनी टीम के साथ मिले
मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए एडीजी से मिले वीर शक्ति युवा सेवा समिति के लोग
उनका कहना है क्षेत्रीय विधायक ने उन पर फर्जी रूप से मुकदमा दर्ज कराया है
पदयात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक जानलेवा हमले के मामले में दी गयी थी तहरीर
Comments
Post a Comment