रूबेला टीका से बरेली में हुयी मौत



मुहल्ला सैलानी में रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची हीरा नाज की मीजल्स रूबेला टीका लगने के बाद मंगलवार को मौत हो गयी 
परिजनों का अारोप है कि स्कूल डायरी में टीकाकरण की जानकारी आई थी तो उन्होंने बेटी को बुखार होने के चलते टीका लगवाने को मना किया था  
परिजनों का आरोप है कि स्कूल वालों ने बुखार होने के बावजूद जबरन छात्रा को टीका लगवा दिया इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई 
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई 
अभिभावकों ने स्कूल जाकर इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो स्कूल उसे अपनी छात्रा मानने से इन्कार करने लगा
टीके से बच्ची की मौत की सूचना पर तमाम अभिभावक स्कूल पहुंच गए 
हंगामा करते हुए अपने बच्चों की स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से जांच कराने की मांग करने लगे 
सूचना पर एसीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई
सीएमओ प्रतिरक्षण डॉ. दीपा सिंह टीम के साथ स्कूल पहुंचकर बच्चों की जांच शुरू कर दी 






Comments