सर्दी के चलते पारा गिर रहा है ऐसे में प्रशासन की ओर से ठंड में अलाव के अलावा रैना बेसेरा, कंबल वितरण आदि व्यवस्थाएं होती हैं
लेकिन दिसंबर शुरू होने के बाद अब भी रैन बसेरों को दुरुस्त नहीं किया गया।
जिम्मेदारों को भी फिक्र नहीं ऐसे में तीमारदारों को रतजगा करनी मजबूरी बन गई है।
नगर निगम की ओर से बरेली में आठ रैन बसेरा बनाए गए हैं
इनकी स्थित ऐसी है कि लोग जाने से ही परहेज करते हैं
पूरा रैन बसेरा मात्रा एक केयर टेकर के हवाले
प्रसाधन की भी नहीं है कोई उचित व्यवस्था
टूटे तख़्त,मच्छर-खटमल, बदहाल प्रसाधन और सफाई व्यवस्था नगर निगम को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं
यहां पहुंचने के बाद लोगव्यवस्थाओं को कोसते नजर आते हैं
शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन ने नहीं की कोई पहल
Comments
Post a Comment