बीते दिनों 440 करोड़ रुपये की सड़क और पुलों से जुड़ी योजनाओं का अनावरण करने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली पहुंचे थे |
समाहरोह में नेता जी ने अपने भाषण में यह कहा था के किसी गाँव में जाईये तो प्रधान मंत्री उज्वला योजना के तहत
किसी को गैस कनेक्शन मिला होगा
तो किसी को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज कराने के लिए कार्ड बना होगा |
किसी को प्रधान मंत्री आवास मिल गया होगा |
जिन गरीबों के घर बिजली नहीं पहुंची थी उनको घर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी मिला होगा |
रामगंगा ब्रिज से आगे पड़ने वाले कुछ गाँववासिओं
की सुने तो उन्हें अभी भी गैस सिलेंडर का इंतेज़ार है |
Comments
Post a Comment