बरेली में खुलेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट | बाकरगंज प्लांट की ख़ास बातें






बरेली में खुलेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट
बाकरगंज प्लांट की ख़ास बातें
-ट्रायल थोड़े  कूड़े से शुरू होगा लेकिन प्लांट की क्षमता 100 मेट्रिक टन कूड़ा निस्तारण की है
-यह प्लांट एक बार चालू होने के बाद लगातार चालू रहेगा  सिर्फ प्लांट के मेंटेनेंस के लिए ही इसे बंद किया जाएगा
-क्योंकि प्लांट के स्टार्टअप का समय 4 घंटे है इसलिए इसे बार-बार बंद नहीं करते हैं
-शुरुआत में 100 मेट्रिक टन ताजा कूड़े का निस्तारण होगा इसके बाद जनवरी में हर कूड़े के ढेर का निस्तारण शुरू होगा
 -यह प्लांट 6 से 8 महीने में पूरी क्षमता के साथ चालू हो जाएगा
-यह देश में अपनी तरह का पहला प्लांट है जहां पूरे घोड़े का इस्तेमाल कर एनर्जी बनाई जा सकेगी
 इससे मिलता-जुलता प्लांट देश में फिलहाल जबलपुर में स्थित है
-इस प्लांट में कूड़े से सिर्फ मिट्टी को अलग किया जाता है इसके बाद बाकी कूड़ा जला दिया जाता है जिससे हेवी आयल गैस कार्बन 3 उत्पाद मिलेंगे जिसका उपयोग इंडस्ट्रीज में होता हैइंडस्ट्रीज में इनका उपयोग 

Comments