सिद्धार्थ नगर में हाईटेंशन लाइन ने ली मज़दूर की जान


बरेली में हाई टेंशन लाइन ने ले ली एक मज़दूर की जान
सिद्धार्थ नगर परतापुर चौधरी की है ये घटना 
200 घरों में मीटर फ्रिज और टीवी फुक गए 
इन्वर्टर और वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों से धुआं उठ गया 
स्थानीय लोग दहशत में रहते है 
बच्चो को छत पर तक  नहीं जाने देते 
हाई टेंशन लाइन के कारण हमेशा से होते आ रहे है हादसे 
प्रशासन के दरवाज़े खटखटाते स्थानीय लोग थक चुके हैं 
बड़े बजट का हवाला देकर अधिकारी उल्टा पीड़ित स्थानीय लोगो से पैसा इकट्ठा करने को कहते हैं
लाइन शिफ्ट कराने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी मंगलवार को डी0 एम0 को देंगे ज्ञापन देंगे 

Comments