कार्यक्रम निर्धारित होने के बावजूद बाकरगंज में कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे नगर विकास मंत्री
सुबह से ही शुरू हो गयी थी प्लांट पर तैयारियां
कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिलते ही समेटने लगे टेंट
शिलापट भी निकालकर रख ली गयी
निराश हुयी बरेली की जनता
हाथों में फूल और ज्ञापन लिए खड़े रह गए बाकरगंजवासी
नगर आयुक्त का कहना है टेस्टिंग पीरियड समाप्त होते ही शुरू होगा कूड़ा निस्तारण प्लांट
Comments
Post a Comment