आला हजरत, इमाम अहमद रजा खां, फ़ाज़िले बरेलवी का, 100 वां उर्स मुबारक, सोमवार को अकीदत के साथ रूहानी माहौल में मुकम्मल हो गया। उर्स में आला हजरत के सैदाईयों का भारी सैलाब देखने को मिला। विदेश से भी हजारों ज़ायरीन ने शामिल होकर अकीदत-ओ-मोहब्बत का नजराना पेश किया। इस दौरान पूरा शहर रजा के रंग में रंगा नजर आया।
आला हजरत, इमाम अहमद रजा खां, फ़ाज़िले बरेलवी का, 100 वां उर्स मुबारक, सोमवार को अकीदत के साथ रूहानी माहौल में मुकम्मल हो गया। उर्स में आला हजरत के सैदाईयों का भारी सैलाब देखने को मिला। विदेश से भी हजारों ज़ायरीन ने शामिल होकर अकीदत-ओ-मोहब्बत का नजराना पेश किया। इस दौरान पूरा शहर रजा के रंग में रंगा नजर आया।
Comments
Post a Comment