स्वच्छता महारैली बरेली शहर | सुरेश खन्ना, संतोष गंगवार,धर्मेद्र कश्यप, डॉ. उमेश गौतम, राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल




स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत संडे को कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प से नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने विशेष स्वच्छता महारैली का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया
इस मौके पर उन्होंने एक नारा 'यूपी ने यह ठाना है, स्वच्छ माहौल बनाना है' भी दिया
यही नारा लगाते हुए करीब डेढ़ दर्जन कॉलेज के स्टूडेंट्स अपना-अपना बैनर और हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे
 सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला के सासंद धर्मेद्र कश्यप, महापौर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल समेत अन्य लोगों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

महारैली में कस्तूरबा इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज, राम भरोसे लाल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, स्त्री सुधार कन्या इंटर कॉलेज, आर्य पुत्री इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे |

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण महारैली में सबसे आगे एलईडी पर दिखाया जाता रहा। इसके साथ ही अयूब खां चौराहे पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नगर विकास मंत्री द्वारा दी जा रही अभियान की जानकारी को दिखाया गया।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी. जिसमें महिपाल, रोशन लाल, श्री शाह, पूनम, सुमन, शंकर लाल, राशिद अहमद, मुन्नी देवी आदि मौजूद रही.


पिछले साल हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बरेली शहर टॉप 100 रैंकिंग में बी भी नहीं आ सका था। इसलिए इस बार शुरुआत से ही पूरा अमला सक्रिय है। सर्वेक्षण की तैयारियों का आगाज रविवार को विशेष स्वच्छता रैली से हो गया।

अब देखना यह होगा कि बरेली वासी स्वछता का पाठ विशाल रैलियों से सीख पाएंगे ?
या फिर हमे ज़रुरत है शिक्षा प्रणाली को, स्वच्छता के प्रति जागरूकता को, पर्यावरण को हो रहे नुकसान को एक सिरे से सुधारने की ?


Comments