नरक की ज़िंदगी गुज़ार रहे है, बाकरगंज के लोग। रोज़ाना शहर से निकलने वाले करीब 400 मीट्रिक टन कूड़े को बाकरगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पर डाला जाता है और कूड़े का निस्तारण ना होने की वजह से यहाँ पर कूड़े के ऊँचे ऊँचे पहाड़ बन गए है, जिसमें से तरह-तरह की जहरीली गैसें निकल रही हैं। यहाँ पड़ने वाले कूड़े से आस-पास रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बी०टी०वी० की टीम के वहां पहुँचने पर लोगों ने अपना दर्द-ऐ-हाल बयां किया।
बाकरगंज खड्ड में वर्षों से विरोध करने के बाद आज भी कूड़ा डाला जा रहा है। नगर निगम कूड़ा ना डालने का आश्वासन तो देता है, मगर उस पर अमल नहीं करता।
आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?
आखिर कब बाकरगंज के लोगों को इस नरक भरी ज़िन्दगी से निज़ात मिलेगी?
Comments
Post a Comment