धर्मेंद्र कश्यप की रिश्तेदार महिला की लाल फाटक ने ली जान


दोपहर का समय था, 
लोग अपने कामों में व्यस्त थे
वहीँ लाल फाटक पर एक रोडवेज बस तेज़ी से गड्डो की चिन्ता किये बना एक बेक़सूर माँ की जान लेने जा रही थी | एक माँ जो अपने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल से घर लेजा रही थी | उस बस ने अपनी जल्दी में एक मन की जान ले ली | उसके अपने बच्चे के सामने | ये घटना उसी लाल फाटक की है जहाँ पिछले दिनों 8 मौतें सिर्फ एक्सीडेंट में हुई हैं |  
बृहस्पतिवार को दूरदर्शन केंद्र के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की रिश्तेदार महिला को चपेट में ले लिया। 
इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 
हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। 
गुस्साए लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। 
हादसे के वक्त महिला का चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा भी साथ था, उसे महिला ने धक्का देकर बचा लिया। 
कैंट थाने में रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लाल फाटक की बलि चढ़ी फिर एक महिला 

Comments