सज गया पटाखों का बाज़ार, उमड़ने लगी लोगों की भीड़



पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व सोमवार से प्रारम्भ हो गया है। धनतेरस के दिन से ही एम०बी० इंटर कॉलेज के ग्राउंड में अस्थाई रूप से पटाखों का बाजार बना दिया। इसके साथ ही डेलापीर बाईपास और शहर में अन्य स्थानों पर भी आतिशबाजी की दुकानें सज गयी है।
सोमवार से बिक्री भी शुरू हो गयी है। दुकानदारों ने आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी अपनी दुकानों पर अग्निशमन यन्त्र, पानी और बालू का इंतज़ाम लिया है।





Comments