श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी


शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर गंगा और रामगंगा के घाटों पर उमड़े लाखों श्रद्धालु 
लाखों श्रद्धालुओं के घाट किनारे पहुंचने से मेले में रौनक छा गई
तड़के सुबह से शुरू हुआ डुबकी लगाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा
बरेली के चौबारी मेला में पहुंचकर लोगों ने आस्था के साथ रामगंगा में स्नान किया इसके बाद लोगों के बच्चों के मुंडन आदि संस्कार भी कराये 
कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान के लिए रामगंगा किनारे मेले की तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी 
चौबारी मेले के मुख्य आकर्षण नखासा में भी काफी भीड़ रही
नखासा में काफी ग्राहक पहुंचे और बड़ी संख्या में घोड़ों की खरीद हुई
मेले की रौनक बने बच्चे झूलों पर चहकते दिखे
दुकानों पर दिखी महिलाओं की भीड़
 घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खूब खरीदारी हुई
दर्जनों परिवारों ने पहले से ही मेले में आकर 
रामगंगा किनारे अस्थाई आशियाना बना रखा था 
ट्रेन के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ियों से श्रद्धालुओं के जत्थे पूरे परिवार के साथ मेला पहुंचते रहे 


Comments