पांच दिनों तक चलने वाले दीपों के जगमग त्योहार दीपावली के पहले दिन धनतेरस पर ही बाजार गुलज़ार हो गए। बरेली का बाजार भी दीपावली के त्योहार को लेकर सज गया है। चाहे खील खिलौना हो या फिर घर की साज सज्जा का सामान । शहर के हर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। परचून की दूकान से लेकर कैलेंडर, रंग-रोवन, आतिशबाजी, और जगमगाती झालरों सहित दीपक और मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है ।वही लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की दुकानें भी सजी हुई है।
दीपावली पर खील-खिलौने का महत्व है वही लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की जाती है।
इस त्योहार पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं उसके बाद भगवान के स्वरूपों की कैलेंडर और अन्य साज-सज्जा के सामान खरीदते है। त्योहार को लेकर दुकानदार भी खासे उत्साहित है।
Comments
Post a Comment