दिवाली बाद बनेगी लाल फाटक रोड की सड़क




क्या इस सड़क से गुजर कर आप भी हो जाते हैं परेशान
क्या लाल फाटक से गुज़रकर बदायूं  रोड तक जाना आपकी मुसीबत बन गया है
तो आपको यह जानकर ख़ुशी होगी
दिवाली बाद बनेगी लाल फाटक रोड की सड़क


गड्ढों में तब्दील हो चुकी लाल फाटक रोड को बनाने का काम दिवाली बाद शुरू होगा। इसका टेंडर किया जा चुका है। इस मार्ग को बनाने के लिए सरकार ने 91.79 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

अधीक्षण अभियंता पीके सक्सेना ने बताया कि इस सड़क पर कई कावड़ियों के गिरकर घायल हो जाने की वजह से इस मार्ग को बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया था।
अब बरेली-मथुरा छावनी मार्ग पर एक से पांच किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत के लिए 91.79 लाख रुपये मंजूर कर लिए गए हैं।
यह धनराशि विभाग को मिल गई है। टेंडर होने के बाद संबधित ठेकेदार का अनुबंध होने वाला है।
30 नवंबर तक सड़क को पूरी तरह बनाने का लक्ष्य रखा है।




सोर्स - https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bareily/story-this-road-of-bareilly-transformed-into-a-pothole-after-diwali-2248214.html


Comments