इनका संघर्ष देख आप भावुक हो जायेंगे | सहकारी समिति कर्मचारी संघ 1 नवंबर से अनिशचितकालीन धरने पर |



वेतन की मांग को लेकर ऊ०प्र० सहकारी समिति कर्मचारी संघ के लोग गुरुवार 1 नवंबर से चौकी चौराहे स्थित दामोदर पार्क बरेली में अनिशचितकालीन धरने पर बैठे हैं
1 नवंबर को समिति के लोगों ने विधानसभा का घेराव कर वहां प्रदर्शन किया और प्रदेश के  समस्त पैक्स में सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार भी किया
ऊ० प्र० प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में कार्य करने वाले समस्त सचिव ,अंकिक ,विक्रेता एवं सहयोगियों को विगत कई वर्षों से नियमित भुगतान नहीं मिला है वेतन की मांग को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश ने  अपनी कुछ मांगे रखी है
१- प्राइमरी सहकारी समितियों के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भर्ती राजकीय कोष से नियमित वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए
२- समितियों के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं सचिवों को उनके बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र कराया जाए
३- पैक्स कर्मियों को कोई भविष्य निधि बीमा एवं पेंशन आदि की सुविधा नहीं मिलती है ऐसे में उनको 2 वर्ष का अतिरिक्त सेवा विस्तार देते हुए सेवानिवृत्त आयु सीमा 62 वर्ष की जाए

Comments