नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री के खिलाफ सोमवार से छापेमारी शुरू कर दी

एसीएम राजेश चंद्र के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने एक बार फिर पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री के खिलाफ सोमवार से छापेमारी शुरू कर दी।
महीने भर के लिए तैयार प्लान के पहले दिन टीम ने राजेंद्र नगर मार्केट में दुकानों पर छापेमारी की।
इन पर लगा जुर्माना
जनता मेडिकल स्टोर 2 हजार
ब्रजवासी लाल स्वीट्स 2 हजार
अनिल डिस्पोजल स्टोर 25 हजार
फास्ट फूड कार्नर 1 हजार
कमल डेरी एंड ब्रेकर्स 2 हजार
इस पर व्यापारी भड़क गए और हंगामा करने लगे।

 वहीं, व्यापारी दुर्गेश कुमार ने विरोध में हंगामा किया व जुर्माना नहीं दिया।
टीम ने करीब दस किलो पॉलीथिन जब्त कर 32 हजार जुर्माना वसूला। वहीं, टीम ने दोनों व्यापारियों को नोटिस जारी किया है।
 टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह राठौर, दीपक कुमार, जयपाल सिंह पटेल, साबिर अली, राजीव, लक्ष्मी नारायन, जगदीश चंद्र व मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इन पर लगा जुर्माना


Comments