बरेली शहर में अब मेट्रो ट्रेन



बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहीम तो चल ही रही है
लेकिन अगर पुछा जाये के बरेली में मेट्रो ट्रेन कब दौड़ेगी तो जवाब है के अभी उसमे समय है |
बरैली से पहले आठ शहरों को मिलनी है मेट्रो
लखनऊ के अलावा प्रदेश के जिन आठ शहरों में मेट्रो सेवा प्रस्तावित है, इनके पूरे होने के बाद बरेली मेट्रो रेल की प्रबल दावेदार होगी।
लखनऊ में 2019 तक 23 किलोमीटर मेट्रो का जाल बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों में मेट्रो के कार्य प्रस्तावित हैं।

बरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि बरेली की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है इसलिए जितनी जल्दी हो सके यहां मोनो रेल सेवा शुरू हो जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब बरेली की सड़कों को चौड़ा करने का कोई रास्ता नहीं है इसलिए यहां बस सेवा भी ज्यादा सफल नहीं हो पाएगी। जिस तेजी के साथ शहर का दायरा और आबादी बढ़ रही है। उसके हिसाब से निकट भविष्य में मोनो रेल ही विकल्प है। इसके लिए तेजी से प्रयास करने चाहिए। इससे लोगों को तेज और सुगम साधन उपलब्ध हो सकेगा और सड़कों पर ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों में कमी भी आएगी।

20 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में मेट्रो रेल सेवा प्रस्तावित है। बरेली की आबादी अभी करीब 14 लाख है। मगर जिस तेजी के साथ शहर का विस्तार हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बरेली के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। उससे शहर की आबादी आगामी कुछ वर्षो में ही 20 लाख के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-after-eight-cities-bareilly-will-be-claimant-18491127.html

Comments