तहफ़्फ़ुज़-शरीयत,तहफ़्फ़ुज़-ए-जम्हूरियत,तहफ़्फ़ुज़-ए-कानून कॉन्फ्रेंस| रज़ा मुराद, हरीश रावत अतिथि रहे |



बरेली
7 अक्टूबर 2018 को इस्लामिया ग्राउंड में हुई तहफ़्फ़ुज़-शरीयत,तहफ़्फ़ुज़-ए-जम्हूरियत,तहफ़्फ़ुज़-ए-कानून कॉन्फ्रेंस

जिस में मुख्या अतिथि रहे अभिनेता रज़ा मुराद, हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरांचल, ज़ाहिद रज़ा साहब पूर्व दर्जा मंत्री, शकील समनानी साहब अलीगढ यूनिवर्सिटी, हफ़ीज़ उर रहमान साहब जे एन, यूजनाब गोपाल कृष्ण जी |
कांफ्रेंस में भारीतय डेमोक्रेसी पर बने खतरे पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये
वक्ताओं में सभी धर्मो के लोगों ने दी अपनी राय
हरीश रावत दरगाह अला हज़रात पर हाज़री देकर कार्यक्रम में पहुंचे
बीजेपी और आर.एस.एस को बताया डेमोक्रेसी का दुशमन
तीन तलाक के विषय में कहा के मुस्लिम आबादी में बहुत कम हुई हैं तलाक
तीन तलाक पर एक शौहर नहीं बल्कि पिता बनकर सोचो तो तलाक पर कानून लगेगा सही
कहा पढ़ा लिखा मुस्लमान नहीं खाता गाय का मांस
कहा गाय की फैक्ट्रियां हमारी नहीं तुम्हारी हैं

मीडिया के ऊपर भी बिकाऊ होने की चर्चा हुई
बॉलीवुड के महान कलाकार राजा मुराद ने लोगो का धन्यवाद् किया
देश में चल रही परिस्तिथियों पर जताया दुःख
राजा मुराद ने दोबारा बरैली आने का किया वादा
देश भर से उलेमाओं और काबिल लोगो को बुला कर मीटिंग करेंगे और 
22 अक्टूबर को 2019 े2019  इलेक्शन में अपनी भूमिका तय करेंगे 

Comments