बरेली|मौलाना तौकीर रज़ा खां पूरा स्पीच | तहफ़्फ़ुज़-शरीयत,जम्हूरियत, कानून कॉन्फ्रेंस





बरेली 

मौलाना तौकीर रज़ा खां ने कहा कि हम पर लगे हैं कई इल्जाम
इसलिए पार्टी और खुद को चुनावी सियासत से कर रहे हैं दूर
आईएमसी के 20 वें स्थापना दिवस पर एलान,
ताउम्र चुनाव में नहीं कूदेंगे मौलाना तौकीर रज़ा खां

मुसलमानों को पढ़ाया सुधार का पाठ 
कहा अगर तुम ईमानदार हो जाओगे तो तम्हारा नुक्सान कोई नहीं कर सकता 
मौलाना ने उछाला सवाल -
मोदी को हटा दें तो क्या अखिलेश इस लायक हैं?
मौलाना ने कहा कि गठबंधन सरकार मुल्क के लिए अच्छी नहीं है
सपा की अखिलेश सरकार ने करवाए हैं 200 दंगे
जब से मोदी हुकूमत में आए हैं, तब से नहीं हो रहा कोई धमाका 
मौलाना ने कहा
इस्लाम में नहीं है कहीं भी हलाला  जिक्र 
हलाला पर बोले कि एक औरत अपने फायदे के लिए शरीयत को कर रही है बदनाम 
आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमानों ने अपनी तलवारों से की रक्षा की है हिन्दुत्व 

मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान में मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा
 हमने कभी मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनाई


हिन्दूओं के मंदिरों की हिफ़ाजत की 
हमने मुहब्बत से काम लिया हमने इन्साफ से काम लिया 
हिंदुस्तान में हिन्दू भी है मंदिर भी है 
तीन तलाक पर एक शौहर नहीं बल्कि पिता बनकर सोचो तो तलाक पर कानून लगेगा सही 
मौलाना ने कहा भारतीय जनता पार्टी से हमारी लड़ाई है और वो लड़ी जाएगी 
भारतीय जनता पार्टी को हटा तो दोगे  लेकिन लाओगे किसे 
क्या अखिलेश यादव इस लायक है की उसे लाया जाये?
आज राम भक्तों की सरकार है और आने वाला वक़्त भोले भक्तों का होगा 
आरएसएस ने रची है गहरी साज़िश  
भारतीय जनता पार्टी तो करेगी ही दुश्मनी की बातें 
 कांग्रेस वाले भी नहीं करते मुसलमानों की हिमायत की बातें 
डरते है कहीं उनका हिन्दू वोट उनसे नाराज़ ना हो जाये 

देश भर से उलेमाओं और काबिल लोगो को बुला कर मीटिंग करेंगे और 
22 अक्टूबर को 2019 े2019  इलेक्शन में अपनी भूमिका तय करेंगे 
ईमानदार पत्रकारों को दबाया जाता है 
पुण्य प्रसून बाजपई और रविश कुमार की प्रशंसा की 
कहा आर एस एस ने अपनी ज़ुबान बदल ली है 
मुसलमान का दिल जीतने के लिए आर.एस.एस मुख्यालय पर फहराएं तिरंगा 
तीन तलाक़ पर अपने विचार व्यक्त किये 
कहा मुसलमानो में तलाक़ बहुत कम होता है 
कहा पढ़ा लिखा मुस्लमान नहीं खाता गाय का मांस 
कहा गाय की फैक्ट्रियां हमारी नहीं तुम्हारी हैं 

Comments