गांधी उद्यान में मेयर डॉ उमेश गौतम और नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने गाँधी जी श्रद्धांजली दी और वृक्षारोपण किया




राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर नगर निगम द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। 
जिसमें मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, सहित नगर निगम की पूरी टीम मौजूद थी। 
वंही रैली में नगर निगम से ही अन्य सामाजिक संस्थाएं भी शामिल  हुईं और यह रैली नगर निगम से शुरू होकर गांधी उद्यान पर समाप्त हुई। 
गांधी उद्यान में मेयर डॉ उमेश गौतम और नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। 
इस अवसर पर मेयर और नगर आयुक्त सहित नगर निगम की पूरी टीम मौजूद थी। 
गाँधी उद्यान में चल रहे  स्वच्छता कार्यक्रम में अनेकों सामाजिक संस्थाओं  से आये हुए लोग और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। 
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्कूलों में हुए कार्यक्रमों में प्रथम आये बच्चों को मेयर डॉ उमेश गौतम द्वारा पुरुस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 
साथ ही उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गाँधी उद्द्यान परिसर में मेयर और नगर आयुक्त सहित वहां मौजूद सभी लोगों ने श्रम दान किया।



Comments