बरेली शहर
बीते दिनों मेयर उमेश गौतम बरेली वाल्मीकि सद्भावना मेला में पहुंचे |
मेले में आयी उत्साहित भीड़ और झांकियों की साजसज्जा को मेले की भीड़ भाड़ और रौनक को मेयर उमेश गौतम ने देखा |
मेले के मंच से सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा के अगली बार नगर निगम की एवं अपनी निजी मदत से भी मेले को एक बड़ा ग्राउंड देंगे |
लोगों के आने जाने और भीड़ के अनुसार एक बड़ा स्थान और सहायता मिलेगी |
मेयर उमेश गौतम को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया |
Comments
Post a Comment