तुलाशेरपुर वासियों का संघर्ष सफल । अब बनेगी पक्की सड़क




बीते दस दिनों से तुलाशेरपुर में सड़क की मांग को लेकर चल रहा अनशन और धरना प्रदर्शन गुरुवार को समाप्त हो गया। बता दें कि तुलाशेरपुर के लोग क्षेत्र में सड़क न होने से गंदगी और दलदल से जूझ रहे थे। बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना एक बड़ी समस्या बन जाता है । लोगों ने सड़क पार करने के लिए कीचड़ में पत्थर रख कर निकलने का जुगाड़ किया, लेकिन इन पत्थरों पर आए दिन गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। जलभराव और गंदगी से परेशान लोगों ने समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर निगम के अफसरों से कई बार गुहार लगाई,  लेकिन कहीं कोई सुनवाई न होने पर अव्यवस्था से त्रस्त तुलाशेर पुर के लोगों ने टैण्ट लगाकर जनता की आवाज संस्था के बैनर तले धरना और अनशन शुरू कर दिया

प्रदर्शन के दसवें दिन नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार गुरुवार  शाम को धरनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शनकारी क्षेत्रवासियों से कहा कि तुलाशेरपुर में शीघ्र ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री स्तर तक प्रयास किये जा रहे हैं। तुलाशेरपुर के लोगों को जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से धरना समाप्त करने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्ति की घोषणा कर दी।

Comments