डेमू पहले ही दिन दगा दे गई | ढाई घंटा पीलीभीत स्टेशन पर रुकी




पहले ही दिन डेमू ट्रेन ढाई घंटा रुकी
बरेली सिटी से पीलीभीत जाने वाली डेमू पहले ही दिन दगा दे गई
इंजन खराब होने से ट्रेन ढाई घंटा पीलीभीत स्टेशन पर खड़ी रही

एक अक्टूबर को बरेली सिटी से पीलीभीत के लिए डेमू शाम 6.05 बजे रवाना हुई।
पीलीभीत स्टेशन पर ट्रेन 7.53 पहुंच गई।
वहां से 9.35 बजे चली तो ड्राइवर से गलत बटन दब गया
इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन चलाई तो वह चली ही नहीं
यह देखकर ड्राइवर घबरा गया  खुद ही ट्रैन ठीक करने लगा
इससे पहले मंडलीय अधिकारियों तक बात पहुंचे खुद ही खामी दूर करने में जुट गए।
हालांकि उन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचना दे दी।
काफी देर तक जूझने के बाद इंजन ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने सीबीगंज डेमू शेड में इंजीनियर से संपर्क किया।
इसके बाद ड्राइवर ने इंजन को रि-स्टार्ट किया।
रात 12 बजे ट्रेन चल सकी।
सूत्रों का कहना है कि डेमू का इंजन कंप्यूराइज्ड है, जिसको लोको पायलट समझ नहीं पाए।
डेमू पहली बार पीलीभीत पहुंची थी।
ट्रेन में ज्यादातर यात्री ऐसे थे जो शौकिया तौर से डेमू में बैठे थे।

डीके सिंह, डीआरएम इज्जतनगर मंडल का कहना है के  लोको पायलट पूरी तरह से ट्रेंड हैं।
नई टेक्नाजॉजी समझने में कुछ समय लग सकता है। हालांकि अभी डेमू के इंजीनियर शेड में रुके हुए हैं।


Source -
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bareilly/151538503192-bareilly-news

Comments